Ghaziabad : डासना जेल में बंद 5000 कैदी भाइयों को इस वर्ष रक्षाबंधन पर्व पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कविनगर सेंटर की बहने बांधे की राखियां।
रक्षाबंधन पर्व पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कविनगर सेंटर की बहने डासना जेल के 5000 कैदी भाइयों को इस वर्ष राखी बंधेगी इस विषय को लेकर डासना जेल अधीक्षक आलोक सिंह से मुलाकात की जेल अधीक्षक ने इस पुनीत कार्य में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा जिन कैदियों की बहन राखी बांध नहीं सकेगी उन सभी को राखी बंधवाने की व्यवस्था जेल प्रशासन द्वारा की जा रही है जेल प्रशासन का संकल्प है रक्षाबंधन पर्व पर इस वर्ष किसी कैदी भाई की कलाई सुनी न रह जाए।
राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी राजेश दीदी ने बतलाया सस्था के अंतरराष्ट्रीय हेड क्वार्टर माउंट आबू राजस्थान ब्रह्माकुमारी आश्रम से कैदी भाइयों के लिए 5000 राखी मंगवाई गई हैं इसके अलावा 5000 कैदी भाइयों का मुंह मीठा कराने के लिए लड्डू बनाने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है राखी बांधने के साथ-साथ कैदियों भाइयों को अध्यात्म का भी संदेश दिया जाएगा जिससे वह सही राह पर अपने जीवन को सम्मान जनक बना सकें और बेहतर समाज बनाने सहयोगी बन सके इस अवसर पर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी देवना दीदी ब्रह्माकुमारी छाया दीदी राजनगर मंडल अध्यक्ष विनीत शर्मा युवा मोर्चा महानगर मीडिया प्रभारी अभिजीत मुखर्जी उपस्थित रहे।
पत्रकार वसीम अहमद
Comments
Post a Comment