जन मुद्दों पर 24 सितंबर को जंतर मंतर नई दिल्ली पर प्रदर्शन करेंगे माकपा कार्यकर्ता- गंगेश्वर दत्त शर्मा


नोएडा, बढ़ती बेतहाशा महंगाई, बेरोजगारी एवं आम जनता से जुड़े जन मुद्दों पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) 14 से 24 सितंबर 2022 तक पूरे देश में जन अभियान चला रही है, इसी के तहत सीपीआई(एम) नोएडा के कार्यकर्ता नुक्कड़ सभा, पर्चा वितरण कर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं।





22 सितंबर 2022 को भी सीपीआईएम, सीटू, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह जनसंपर्क व परचा वितरण कर अभियान के समापन पर 24 सितंबर 2022 को प्रातः 11:00 बजे जंतर मंतर नई दिल्ली पर होने वाले प्रदर्शन में भारी संख्या में शामिल होने की अपील किया।





अभियान की जानकारी देते हुए माकपा नेता व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि हमारी प्रमुख मांग है कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी को रोकने के लिए तुरंत ठोस कदम उठाए जाएं तथा शहरी रोजगार योजना शुरू की जाए। खाने पीने के सामान पर जीएसटी तुरंत वापस ली जाए, पेट्रोलियम उत्पादों पर सभी उपकर वापस लिए जाए, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों एवं संस्थानों को बेचना बंद किया जाए, हर परिवार को राशन कार्ड मुहैया कराया जाए, सभी आवश्यक वस्तुओं विशेषकर दाल और खाद्य तेल को सार्वजनिक वितरण प्रणाली में शामिल किया जाए।





मेहनतकशों के बच्चों की पहुंच से शिक्षा को दूर करने वाली राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) को रद्द किया जाए! जनवादी अधिकारों और संवैधानिक संस्थानों पर हमले बंद किए जाएं राजद्रोह का कानून रद्द किया जाए! गांव व मजदूर बस्तियों/ कालोनियों में सभी मूलभूत नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।





मजदूरों के लिए न्यूनतम वेतन ₹26000 घोषित किया जाए।





जनसंपर्क अभियान का नेतृत्व आशा यादव, लता सिंह, चंदा बेगम, रेखा चौहान, इशरत, राम स्वारथ, मुकेश कुमार राघव, रामसागर आदि ने किया।





गंगेश्वर दत्त शर्मा





प्रभारी





सीपीआईएम पार्टी गौतम बुध नगर।





9811595701





Latest news Noid

Comments