किसान एकता संघ ने मैक्सन जोर बाग ग्रुप पर धरना प्रदर्शन कर की पंचायत






ग्रेटर नोएडा:- आज दिनांक 15/9/2022 किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोर‌न प्रधान व महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता भाटी के नेतृत्व में मिगसन जोरबाग ग्रुप पर धरना प्रदर्शन कर पंचायत की पंचायत की अध्यक्षता देशराज नागर व संचालक सतीश कनारसी ने किया संगठन के जिला अध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी ने बताया‌‌ ग्रेटर नोएडा में मिगसन जोरबाग ग्रुप द्वारा कई ग्राहकों के साथ फर्जीवाड़ा कर रुपया हड़पने का काम कर रहा था, जिसकी सूचना किसान एकता संघ को प्राप्त हुई‌ किसान एकता संघ ने पंचायत के लिए सूचनार्थ ज्ञापन कंपनी को सौंपा था‌ संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष वनीष प्रधान के विला लेने के लिए जिस विला नंबर के लिए 30‌ लाख रु लिए वो विला किसी और को बेच दिया गया जब इसकी सूचना ग्राहक को हुई ग्राहक ने कंपनी से संपर्क किया लेकिन कंपनी ने ग्राहक से कोई बातचीत नहीं की जिसके विरोध में आज किसान एकता संघ के हजारों कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन कर पंचायत कर ग्रुप के सभी कामों को बंद करा दिया गया।





मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन की मध्यक्षता में ग्रुप के मैनेजर को बुलाया गया ग्रुप के मैनेजर पंचायत में 1 घंटे मैं समस्या का निस्तारण करने का समय लिया मैनेजर ने कहा जिन ग्राहकों के पैसे कंपनी में फंस गए हैं, उनके पैसे उन्हें वापस कर दिए जाएंगे व वनीष प्रधान उनके पैसे वापस कर उनके लिए दूसरा विला एलाट करा कर दिया जाएगा। जिस पर सभी की सहमति बनी वह पंचायत को खत्म किया ‌इस मौके पर सोरन प्रधान, देशराज नागर, गीता भाटी, मिथिलेश भाटी, श्री कृष्ण बैसला, वनीष प्रधान, अखिलेश प्रधान,‌शौकत अली चेची,मोहनपाल नागर, मनीष बीडीसी, बृजेश नागर सतीश कनारसी,अरविंद सेक्रेटरी,पप्पे गुनपूरा,परीक्षित नागर,उम्मेद एडवोकेट, सुमित चपरगढ़,पवन पतलाखेड़ा, अमित भाटी,आशु अट्टा, विक्रम नागर,सहदेव चोटीवाला,जगदीश शर्मा, कृष्ण शर्मा, बिट्टू नागर,ओमवीर समसपुर, रवि नागर, पवन नागर, सेलक भाटी, अर्जुन सिंह, अजीतपाल सिंह, डॉ जाफर, अमित नागर, सुभाष भाटी, वले नागर, विदेश नागर, ओमकार नागर, श्यामवीर सिंह, दुर्गेश शर्मा,‌ राहुल नागर, ववेश नागर सहित आदि लोग मौजूद रहे।





पत्रकार वसीम अहमद


Comments