ब्रेकिग न्यूज सिद्धार्थ नगर एसटीएफ गोरखपुर इकाई ने पकड़ा फर्जी शिक्षक,


ब्रेकिग न्यूज सिद्धार्थ नगर एसटीएफ गोरखपुर इकाई ने पकड़ा फर्जी शिक्षक, जो दूसरे नाम व दस्तावेज से कर रहा था नौकरी।





आरोपी शिक्षक को विद्यालय से ही पकड़ा एसटीएफ ने।





विभागीय मिलीभगत से आरोपी 12 वर्षों से विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में रहा कार्यरत।





12 वर्षों तक नही पड़ी किसी विभागीय अधिकारी की नजर।





आरोपी शिक्षक संतकबीरनगर जनपद का रहने वाला है।





मामला तहसील व ब्लॉक डुमरियागंज में आने वाले प्राथमिक विद्यालय मेहीहरदो का।





पत्रकार वसीम अहमद


Comments