मुलायम सिंह यादव के निधन पर माकपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि देकर किया शोक व्यक्त- गंगेश्वर दत्त शर्मा
नोएडा, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) गौतम बुध नगर कमेटी ने पूर्व मुख्यमंत्री व रक्षा मंत्री रहे समाजवादी पार्टी के वयोवृद्ध नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर पार्टी कार्यालय सेक्टर- 8, नोएडा पर 2 मिनट का शोक रखकर श्रद्धांजलि देकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया।
सीपीआईएम जिला प्रभारी गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि मुलायम सिंह यादव सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष की एक महत्वपूर्ण हस्ती रहे हैं तथा एक राजनेता तथा मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने सांप्रदायिक ताकतों से संघर्ष करने और धर्मनिरपेक्षता की हिफाजत करने में पिछले कई दशकों में उनका भारी योगदान रहा है।
धर्मनिरपेक्ष ताकतों का एक व्यापक गठबंधन खड़ा करने में मुलायम सिंह यादव ने सीपीआईएम तथा वामपंथ के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़कर काम किया है। सीपीआईएम नोएडा कमेटी अखिलेश यादव तथा उनके परिजनों और समाजवादी पार्टी के साथियों के प्रति पार्टी की ओर से हार्दिक शोक संवेदना व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment