अत्रि वैदिक चैरिटेबल ट्रस्ट लखनऊ के माध्यम से गौतम बुध नगर जेल कारागार में क्रिकेट टूर्नामेंट, जेल प्रीमियर लीग (जे०पी०एल०) का आयोजन किया गया।
उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्धनगर से एक बड़ी खबर, अत्रि वैदिक चैरिटेबल ट्रस्ट लखनऊ के माध्यम से गौतम बुध नगर जेल कारागार में क्रिकेट टूर्नामेंट, जेल प्रीमियर लीग (जे०पी०एल०) का आयोजन किया गया।
जेल प्रीमियर लीग दिनांक: 24.12.2022 जिला कारागार गौतमबुद्धनगर में बंदियों को खेलों के माध्यम से उत्तम स्वास्थ्य एवं उन्हें तनाव मुक्त रखने हेतु ' अत्रि वैदिक चैरिटेबल ट्रस्ट लखनऊ के माध्यम से आज दिनांक 24.12.2002 से क्रिकेट टूर्नामेंट, जेल प्रीमियर लीग (जे०पी०एल०) का आयोजन किया जा रहा है। इस स्पर्धा में कुल 9 टीमें प्रतिभाग कर रही है। लीग के पहले दिन दो मुकाबले खेले गये पहला मुकाबला जेल वारियर्स एवं नोयडा नाईट राइडर्स के मध्य हुआ जिसे जेल वारियर्स द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेकर 107 रनों का लक्ष्य नोयडा नाईट राइडर्स के समक्ष प्रस्तुत किया और अंततः 56 रनों से इस मैच जेल वारियर्स द्वारा जीत लिया गया।
दूसरा मुकाबला राईटर सुपरकिंग्स कासना किंग्स के मध्य हुआ जिसे राईटर सुपरकिंग्स द्वारा 60 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुये मात्र एक विकट गंवाकर 05 ओवर में ही जीत लिया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट, जेल प्रीमियर लीग (जे०पी०एल०) के आयोजन के दौरान बदियों में काफी उत्साह देखा गया। जेलर श्री जे०पी० तिवारी द्वारा बताया गया कि कारागार प्रशासन का प्रयास है कि कारागार में निरूद्ध बंदियों को खेलों के माध्यम से अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुये उन्हें तनाव व अवसाद से मुक्त किया जाये, और बंदियों में छिपे हुनर को निखारा जाये जिससे कारागार से गुणा होने पर वे न सिर्फ एक अच्छे नागरिक की तरह जीयें अपितु समाज की मुख्य धारा में जुड़कर अपना योगदान भी प्रस्तुत कर सके। इस अवसर पर कारागार प्रशासन की ओर से जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह, जेलर श्री अजय कुमार सिंह, एवं श्री जितेन्द्र प्रताप तिवारी तथा डिप्टी जेलर श्री सुनील दत्त मिश्रा, श्री आनन्द कुमार जायसवाल, श्री उमेश बाबू श्रीमती मनोरमा एवं कारागार के अन्य अधिकारीगण / कर्मचारी उपस्थिति रहे।
धन्यवाद जेल अधीक्षक,
जिला कारागार,
गौतमबुद्धनगर।
Comments
Post a Comment