ज़िंदगी के हर पड़ाव को अलाव का सहारा।






ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा कड़ाके की शीत लहर व ठंड को देखते हुए आज दिनांक 22/12/2022 को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दूारा शहर के विभिन्न स्थानों पर जलाए जाने अलावों का सहारा सभी को मिल रहा है सिर्फ गरीब ही नही लगभग सभी राहगीर इसका आनंद ले रहे है। प्राधिकरण के सीईओ श्री रितू महेश्वरी जी व एसीईओ श्री प्रेरणा शर्मा जी GM प्रोजेक्ट श्री सलिल यादव जी ओर वरिष्ठ प्रबंधक उत्सव निरंजन जी सहायक प्रबंधक श्री गोरव बघेल जी का धन्यवाद, जिनके कारण लोगों को यह सुविधा मिल रही है।





धन्यवाद





हरेन्द्र भाटी










Comments