ठंड बढ़ने के साथ ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ श्री रितु माहेश्वरी जी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को रेन बसेरा बनाने के लिए निर्देश दिए।


ग्रेटर नोएडा शहर में इस वर्ष भी डिवीजन 1 ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 16 B रोज़ा याकूबपुर बरात घर के द्वारा एवं सेक्टर ईकोटेक थ्री हल्द्वानी बरात घर के सामुदायिक भवन में रैन बसेरा स्थापित करवाया है।





एक्टिव सिटीजन टीम ने कहा ग्रेटर नोएडा शहर में किसी भी व्यक्ति को कोई भी असहाय, परेशान व्यक्ति मिलता है तो उनको रैन बसेरों में पहुंचाने का कष्ट करें।





साथ ही एक्टिव सिटीजन टीम ने कहा हम प्राधिकरण के सीईओ श्रीमती रितु महेश्वरी जी, एसीईओ श्रीमती प्रेरणा शर्मा जी, जीएम श्री सलिल यादव जी, वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह जी प्रबंधक प्रभात शंकर जी सहायक प्रबंधक राजीव मोतला जी मोनटी पायला जी के द्वारा कम्युनिटी सेंटर में असहाय लोगों के लिए रेन बसेरे की व्यवस्था करने के लिए सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।





हरेन्द्र भाटी





एक्टिव सिटीज़न टीम





Train Basera Greater Noida train Basera Greater Noida rain rain









Comments