किसानों ने कृष्ण जन्माष्टमी मनाई धरना प्रदर्शन स्थल पर, डेरा डालो घेरा डालो के लिए क्या ऐलान
किसानों ने प्राधिकरण पर मनाई जन्माष्टमी- महिलाओं की टीम ने 12 सितंबर डेरा डालो घेरा डालो के लिए खेडी और भनोता में डोर टू डोर किया प्रचार- आज किसान सभा के धरने का 114 वां दिन था। धरने की अध्यक्षता बाबा करतार सिंह ने की धरने का संचालन अजय पाल भाटी ने किया धरने को संबोधित करते हुए किसान सभा के प्रवक्ता डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि 12 सितंबर को डेरा डालो घेरा डालो प्रोग्राम में सरधना विधायक अतुल प्रधान पूरे दल बल के साथ शामिल होंगे इसी इसी संबंध में तैयारी के लिए 8 सितंबर को पूरे क्षेत्र में प्रचार अभियान चलाया जाएगा किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने धरने को संबोधित करते हुए कहा की संसद सुरेंद्र नागर एवं विधायक धीरेंद्र सिंह ने प्राधिकरण अधिकारियों के साथ बातचीत में मध्यस्थता की बातचीत के दौरान मुद्दों पर सहमति भी बन गई परंतु सहमति वाले बिंदुओं पर दोनों जनप्रतिनिधियों ने लिखित में समझौता करने से इनकार कर दिया।
साथ ही दोनों जनप्रतिनिधियों ने धरना स्थल पर आने से भी इंकार कर दिया इसी कारण वार्ता विफल हो गई किसान सभा के उपाध्यक्ष ब्रह्मपाल सूबेदार ने कहा कि जनप्रतिनिधि किसानो की समस्याओं को सुलझाने के प्रति गंभीर नहीं थे वरना कोई ऐसा कारण नहीं था की सहमति वाले बिंदुओं पर लिखित में समझौता नहीं हो सके कहीं ना कहीं किसानों को कोरे आश्वासन के आधार पर उठाने का मकसद था किसान प्राधिकरण की चाल अच्छी तरह समझ गए हैं जब तक मुद्दों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती तब तक धरना समाप्त नहीं होगा।
किसान सभा के नेता गवरी मुखिया ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी अफसर किसानों के खिलाफ कार्य करेगा वह प्राधिकरण में टिक नहीं पाएगा। आज किसानों ने किसान विरोधी अफसर आनंद वर्धन के तबादले पर खुशी जाहिर की अजब सिंह नेताजी ने कहा लड़ाई आर पार की है किसान पूरी करके ही दम लेंग। आज महिलाओं की कमेटी तिलक देवी कृष्णा चौधरी गीता भाटी पूनम भाटी जोगेंदरी सविता संतरा सहित दर्जनों महिलाओं ने अजब सिंह नेताजी और विनोद भाटी के साथ मिलकर ग्राम खेड़ी और भनोता में महिलाओं की मीटिंग कर प्रचार कार्य किया और 12 सितंबर को डेरा डालो घेरा डालो प्रोग्राम के लिए लोगों का बड़ी संख्या में प्राधिकरण पर पहुंचने का आह्वान किया खेडी की कमेटी मुकेश मटोल और अरुण के नेतृत्व में महिलाओं के साथ रही और प्रचार कार्य में अपने गांव में मदद की आज धरना स्थल पर जन्माष्टमी मनाई गई।
भगवान कृष्ण के गीत गाकर त्यौहार मनाया और धरना स्थल पर चल रहे भंडारे में व्रत के अनुसार खाना परोसा गया आज धरने पर संजय नागर, दादा जयवीर, चतर सिंह, सुरेंद्र यादव मोनू मुखिया प्रशांत भाटी, मोहित नागर मोहित भाटी सतपाल, महेश प्रजापति शेखर प्रजापति महाराज सिंह प्रधान राजीव नागर दुष्यंत सेन, डॉ जगदीश सुशील अरुण एवं सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित रहे। डॉक्टर रुपेश वर्मा, प्रवक्ता अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुद्ध नगर
Comments
Post a Comment