किसानों के धरने प्रदर्शन पर लगा डॉक्टरों का बड़ा मेडिकल कैंप

आज धरना स्थल पर मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया- धरने का आज 103 वां दिन था धरने की अध्यक्षता रंगीलाल भाटी ने की संचालन सतीश यादव ने किया धरने पर 50 से भी अधिक नौजवान अभय भाटी घंघोला के नेतृत्व में मोटरसाइकिल रैली निकाल कर पहुंचे धरने पर सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुषों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया और प्राधिकरण के विरुद्ध जबरदस्त नारेबाजी की धरने को संबोधित करते हुए डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि प्रशासन और सरकार किसी गलतफहमी में ना रहे आंदोलन लगातार मजबूत स्थिति में है मुद्दों को लटकाने से कोई फायदा नहीं है जितना प्राधिकरण मुद्दों को लटकाएगा उतना ही किसानों में आक्रोश बढेगा किसानों के मुद्दे पूर्व में किए गए समझौते का पालन करने को लेकर के है किसी तरह की चालाकी और वादा खिलाफी का कोई स्थान नहीं बचा है। 

 प्राधिकरण के अधिकारी किसान सभा के लोगों को लगातार आश्वस्त कर रहे हैं कि उनके मुद्दों को सुलझाया जाएगा और फाइनल बातचीत राज्यसभा सांसद सुरेंद्रनगर और धीरेंद्र सिंह को शामिल कर की जाएगी क्योंकि उन्होंने किसानों से उनके मुद्दों पर समझौता करवाया था जिसका पालन नहीं किया है किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने संबोधित करते हुए कहा कि नौजवान संगठित हो गए हैं गांव-गांव में भूमिहीन भी संगठित हो रहे हैं प्राधिकरण का कोई भी दांव अब चलने वाला नहीं है किसानों के मुद्दों को हल करावाकर ही आंदोलन खत्म होगा। 

आज धरने को रणवीर मास्टर जी, धूनी राम भाटी जी, अभय भाटी हरेंद्र, कृष्ण पाल पल्ला, मोनू मुखिया, सुशांत भाटी नागर, संदीप भाटी पूनम भाटी गीता भाटी तिलक देवी जोगेंद्री प्रेमवती यतेंद्र, मोहित भाटी सुरेश यादव गवरी मुखिया सुरेंद्र यादव बुध पाल यादव धीरज भाटी सत्येंद्र ने संबोधित किया सभी वक्ताओं ने प्राधिकरण को चेतावनी देते हुए कहा कि प्राधिकरण जल्द से जल्द किसने की समस्याओं को समझाएं अन्यथा प्राधिकरण और सरकार को इसके गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। 

आज धरना स्थल पर विशेषज्ञ डॉक्टर के निशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया आयोजन में धनीराम भाटी जी रणवीर मास्टर जी ने केंद्रीय भूमिका निभाई मेडिकल शिविर में डॉक्टर वीरेंद्र सिंह भाटी हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर किरण भाटी डेंटल सर्जन, डॉ विनोद भाटी जनरल फिजिशियन, डॉक्टर विवेक कुमार भाटी एमबीबीएस, डॉक्टर शशी स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ ललित फिजियोथैरेपिस्ट ग्राम शेरपुर, अभिषेक भाटी एम फार्मा दवाई विभाग, डॉक्टर तृप्ति, डॉक्टर श्रुति, कृष्ण ऑप्टोमेट्रिस्ट ने मेडिकल कैंप में सुबह 11:00 बजे से और शाम 3:00 बजे तक अपनी सेवाएं दी किसान सभा ने सभी सेवा देने वाले विशेषज्ञ डॉक्टर का आभार व्यक्त किया धरना स्थल पर मुकेश खेड़ी, बाबा संतराम, अरुण भनोता, सुशील डॉक्टर विक्रम, रमेश चौधरी खेड़ी, पीतम रमेश एवं सैकड़ो की संख्या में किसान उपस्थित रहे। भवदीय, डॉक्टर रुपेश वर्मा, प्रवक्ता अखिल भारतीय किसान सभा, गौतम बुध नगर।

Comments