अंकुर अग्रवाल केस मामले में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पीड़ित के परिजनों के साथ मिलकर डीसीपी से मुलाकात की।

 

व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पीडित के परिजनों के साथ मिलकर की साद मियां खान DCP से मुलाकात।


1 सितंबर, ग्रेनो, श्यामनगर मंडी में व्यापारी के साथ हुई वारदात में वांछित अभियुक्तों की 24 घंटे में गिरफ़्तारी होने पर उ0 प्र0 उद्योग व्यापार मंडल, ग्रेटर नोएडा के पदाधिकारियों ने पीडित अंकुर अग्रवाल के परिजनों के साथ मिलकर DCP साद मिंया खान को बुके भेंटकर पुलिस प्रशासन की कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया।

व्यापारी नेता मनोज गर्ग ने बताया कि इस तरह की त्वरित कार्रवाई से अपराधियों के हौंसले पस्त होते है तथा कोई भी व्यक्त्ति अपराध करने से पहले सौ बार सोचेगा। उन्होंने उक्त केस में ADCP अशोक कुमार, ACP पवन गौतम, थाना प्रभारी संजय सिंह व उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की।

महामंत्री सौरभ बंसल ने मंडी श्यामनगर के व्यापारीयों की माँग, फाटक से पहले बाजर की तरफ पुलिस पोस्ट बनवाने से अवगत कराया। जिसे DCP महोदय ने सहर्ष स्वीकार कर जल्द ही पोस्ट बनवाने का आश्वासन दिया।

स0 मंजीत सिंह, लोकेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल व हरेंद्र भाटी मौजूद रहे।*

Comments