राष्ट्रीय हनुमान दल से ठाकुर रोहित सिंह हिंदू ने मुरादनगर अध्यक्ष राष्ट्रीय हनुमान दल श्री अमन चौहान पूर्व प्रधान के भाई के लगन सगाई प्रोग्राम में बधाई दी।
Muradnagar दिनांक 29 जनवरी 2024 को मुरादनगर अध्यक्ष राष्ट्रीय हनुमान दल श्री अमन चौहान पूर्व प्रधान के भाई के लगन सगाई प्रोग्राम में राष्ट्रीय हनुमान दल
से राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित सिंह हिन्दू ने सम्मिलित होकर उनका एवं उनके परिवार को बधाई प्रधान की। ठाकुर रोहित सिंह हिंदू लगातार जन मुद्दो को उजागर कर सरकार तक पहुंचाने का कार्य करते हैं व शासन प्रशासन को जनता की समस्या से अवगत भी कराते रहते हैं, ग्रामीण वासियों व शहर वासियों की चाहे जैसी भी समस्या हो उनकी बढ़ चढ़कर मदद भी करते हैं।
#hanumandal #rohitsinghhindu
Comments
Post a Comment