गुमशुदा की तलाश | Gumshuda Ki Talash | Missing

 उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर के ग्राम सैनी सुनपुरा से एक युवक घर से नाराज होकर कहीं चला गया है पूरा मामला क्या है युवक ने अपनी मां से कुछ डिमांड की थी मां ने उसको पूरा करने से इनकार कर दिया इस बात से नाराज युवक कहीं चला गया है फिलहाल घर वालों को इस बात की फिक्र थी जब युवक रात को अपने घर नहीं पहुंचा तो अगले दिन परिजनों ने थाने पहुंच कर थाना ईकोटेक 3 पहुंचकर इस पूरे मामले की सूचना दी, परिजनों ने आसपास मोहल्ले में, शहर और आसपास के गांव में, रिश्तेदारों में सभी जगह तलाश किया लेकिन इस लड़के का कुछ पता नहीं चला अगर आपके आसपास कहीं भी युवक दिखाई दे तो कृपया थाना ईकोटेक 3 गौतम बुद्ध नगर को सूचना दें धन्यवाद।


Comments