चॉकलेट में निकला कीड़ा, लोगों ने मांगा मुआवजा Hyderabad Viral News
हैदराबाद के एक शख्स ने चॉकलेट में निकले कीड़े का एक वीडियो शेयर किया, सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, चॉकलेट, जानी-मानी कंपनी कैडबरी का है, पैकेट खुलते ही इस चॉकलेट के पीछे की तरफ एक कीड़ा नजर आता है और वो भी जिंदा, रेंगता हुआ, फिलहाल कैडबरी ने अपने जवाब में कहा है की जिस ग्राहक के सामने इस तरह का मामला सामने आया है वह हमसे संपर्क करें आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
#Hyderabad #CadburyChocolate #Worm
Comments
Post a Comment