गाजियाबाद में भू माफियाओं ने पत्रकार की गाड़ी को ओवरटेक करके बुरी तरह पीटा। बड़ी खबर

 गाजियाबाद में भू माफियाओं ने पत्रकार की गाड़ी को ओवरटेक करके बुरी तरह पीटा। बड़ी खबर 



ग़ाज़ियाबाद में बिल्डर की गुंडागर्दी का मामला प्रकाश में आया है। रिपोर्टिंग करने गई हिंदी खबर चैनल की महिला पत्रकार और उनके साथियों के साथ बिल्डर और पार्षद ने गुंडागर्दी की हदें पार कर दीं। गुंडागर्दी के दौरान महिला पत्रकार को पीटा और कैमरामन का भी कैमरा तोड़ डाला। किसी तरह टीम बिल्डर और उसके गुंडों से छूटकर जान बचाकर वहां से भागे। इस मामले में गाजियाबाद पुलिस ने 3 लोगो को अरेस्ट किया है। हालांकि मुख्य आरोपी अभी फरार है। हिंदी खबर की रिपोर्टर प्रिया राणा अपने कैमरामैन और ड्राइवर के साथ गाजियाबाद रिपोर्टिंग के लिए गयी थीं। प्रिया का आरोप है की राजेश पहलवान और उनके साथियों ने पत्रकार की गाड़ी को ओवरटेक करके गंदी-गंदी गालियां और टीम के लोगों के साथ मारपीट की और कैमरामैन का कैमरा भी तोड़ दिया। किसी तरह महिला पत्रकार और उसके साथी जान बचाकर वहां से भागे और अपनी जान बचाई। घटना के बाद महिला पत्रकार का रो रोकर बुरा हाल है। 

दूसरी तरफ आरोपी पार्षद का कहना है कि महिला पत्रकार स्टिंग ऑपरेशन की आड़ में ब्लैकमेलिंग कर कर रही थी इस बात की सूचना हमें स्थानीय लोगों ने दी हमने पत्रकार की मदद की है ना ही हमने पत्रकार से मारपीट की है, जबकि प्रिया राणा पत्रकार के वीडियो क्लिप में साफ-साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से बदमाशों ने पत्रकार की गाड़ी के सामने गाड़ी लगाकर गाड़ी के अंदर घुसकर जबरन मारपीट की, गाड़ियों से चिल्लाने की आवाज भी आ रही थी और 112 पर शिकायत करने की बात भी आ रही है फिलहाल वीडियो क्लिप की पुलिस जांच कर रही है और तहरीर के आधार पर कार्यवाही कर रही है।

पत्रकार वसीम अहमद

Comments

Popular posts from this blog

आवश्यकता है सिलाई के कुशल कारीगरों की कंपनी के अंदर भारी मात्रा में पुरुष व महिलाओं की जरूरत है

आवश्यकता है Rashmi Group कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए | Job in Noida | Freshers Jobs

डायरेक्ट भर्ती है QTech कंपनी में | Job in QTech Company | QTech Company Mein Jobs