बिहार के किशनगंज जेल के अंदर हसीबुल हक की मौत, परिवार ने लगाया पिटाई का आरोप

बिहार के किशनगंज में हसीबूल हक़ कि जेल के अंदर मौत, परिजनों ने लगाया पिटाई का आरोप।


हसीबुल हक को पुलिस ने 20 दिसंबर को किया था गिरफ्तार, 30 दिसंबर को मौत की ख़बर मिलने पर परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।




परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उसे लाठी से बेरहमी से पीटा और उसके चेहरे और पेट पर राइफल मारी थी इस कारण कुछ दिनों बाद हुई है हसीबुल की मौत


पूरे मामले में SP ने CI और SHO को लाइन हाजिर किया। #bihar #kishanganj 

Comments