मुरादाबाद में गोरक्षा के नाम पर एक मुस्लिम युवक शाहिदीन की पीट-पीट कर हत्या कर दी
गौकशी के नाम पर आखिर कब तक मुसलमानों की मोब लिंचिंग होती रहेगी?
मुरादाबाद में एक मुस्लिम व्यक्ति शाहे दीन को गौकशी के शक में एक चरमपंथी भीड़ ने इतना मारा उसकी जान ही चली गयी। ये चरमपंथी खुद को गौरक्षक बोलते है जिनको सत्ता और प्रशासन का समर्थन हासिल है।
सबसे तकलीफदेह बात तो ये है कि जिस व्यक्ति की मौत हुयी है मुरादाबाद पुलिस ने उल्टा उसी पर गौकशी के मामले में मुकदमा दर्ज किया है।
प्रशासन अगर इतना ही निरंकुश और निष्ठुर है तो उस मृतक मुस्लिम व्यक्ति की बॉडी को जेल में बंद कर दे क्यूंकि दोषी तो वही है जबकि उसको मारने वाली भीड़ ने तो एक मुस्लिम व्यक्ति की हत्या कर के पुण्य का काम किया है।
Comments
Post a Comment