गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए खाई सेक्स की गोलियां हुई मौत

मध्य प्रदेश के  ग्वालियर मे UP की राजधानी लखनऊ से आए युवक हिमांशु हितैषी (28) की उस समय मौत हो गई जब वह अपनी प्रेमिका संग होटल मैक्सन के कमरा नंबर 301 में स्टे कर रहा था। GF को उसने दिल्ली से ग्वालियर बुलाया था। शराब पीने के बाद उसने सेक्सवर्धक कैप्सूल का सेवन किया था। अचानक BP बढ़ने से हालत बिगड़ गई और अस्पताल में मौत हो गई।



पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रूम से पुलिस को शक्तिवर्धक कैप्सूल की खाली स्ट्रिप व शराब की बोतल मिली है। मौत की वजह दवा की ओवर डोज मानी जा रही है।

#awarenessnews #madhyapradesh #murder

Comments